वेब शो ‘चिड़िया उड़:- सिकंदर खेर अपने अगले प्रॉजेक्ट चिड़िया उड़ के लिए पूरी तरह से तैयार है। हरमन बाबेजा और विक्की बाहरी द्वारा प्रोडयूस यह शो m x प्लेयर पर स्ट्रीम होगा। इसका निर्देशन मराठी निर्देशक रवि जादव करेंगें सिकंदर इस शो में जैकी श्रॉफ के साथ काम करेंगें। दोनों इससे पहले ‘रोमियो अकबर वाल्टर ‘ में काम कर चुके है। सिकंदर ने कहा.. ‘चिड़या उड़ ‘ लिए बेहद उत्साही हूँ यह एक अंतरराष्ट्रीय अनुभव है। यह हम सभी के लिए बहुत ही मुश्किल था क्योंकि इस शो में हम देश की एक अलग तरह की ओडियंस को टारगेट करने की कोशिश कर रहे है इसलिए कुछ ऐसी चीजें भी थी की क्या करें और क्या नहीं, इस प्रॉजेक्ट के साथ आई। मुझे यह अवसर प्रदान करने के लिए में हरमन और विक्की का आभारी हूँ।